85 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कारनामा, इस खास लिस्ट में टीम इंडिया ने बनाई अपनी जगह

अक्टूबर 2, 2024

No tags for this post.
Spread the love

85 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा कारनामा, इस खास लिस्ट में टीम इंडिया ने बनाई अपनी जगह

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने रचा नया इतिहास।

Team India (Image Credit- Twitter X)

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कई सारे रिकॉर्ड्स बने और टूटे। भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब टीम इंडिया ने कोई टेस्ट मैच जीता हो, लेकिन पूरे मैच में उसने एक भी मेडेन ओवर का सामना ना किया हो। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में महज यह दूसरा ऐसा मौका है, जब किसी टीम ने टेस्ट मैच जीता हो, लेकिन इस दौरान एक भी मेडेन ओवर ना खेला हो।

85 साल के बाद टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

85 सालों में यह पहला मौका था। इससे पहले 1939 में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जो टेस्ट मैच खेला गया था, उसमें ऐसा हुआ था। डरबन में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने एक पारी और 13 रनों से जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने 88.5 ओवर में चार विकेट पर 469 रनों पर पारी घोषित की थी और इस दौरान उसने एक भी ओवर मेडेन नहीं खेला था। एडी पेंटर ने 243 रन बनाए थे, जबकि कप्तान वैली हैमंड ने 120 रनों की पारी खेली थी।

इंडिया और इंग्लैंड के अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसी और कोई टीम नहीं है, जिसने बिना एक भी ओवर मेडेन खेले हुए टेस्ट मैच जीता हो। कानपूर टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 34.4 ओवरों का सामना किया था और दूसरी पारी में उन्होंने 17.2 ओवर बल्लेबाजी की। दोनों पारियों में बांग्लादेश की ओर से एक भी मेडेन ओवर नहीं फेंका गया और इस तरह से भारत की इंग्लैंड के साथ इस अनूठे क्लब में एंट्री हो गई। बांग्लादेश पहली पारी में 233 रनों पर ऑलआउट हो गया।

भारत ने पहली पारी 285/9 रनों पर घोषित कर दी। बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 रनों पर ही ऑलआउट हो गया और इस तरह से भारत ने 98 रन बनाकर मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम को अब बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है और फिर उन्हें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना करना है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8