AFG vs BAN: Dream11 Prediction, 1st ODI: अफगानिस्तान (Afghanistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 नवंबर को शारजाह में खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने इससे पहले साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें टीम ने 2-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। वहीं, बांग्लादेश ने पिछली वनडे सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।
Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI Match Details (मैच डिटेल्स):
मैच | जानकारी |
मैच | अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, पहला वनडे |
वेन्यू | शारजाह क्रिकेट स्टेडियम |
दिन और समय | 6 नवंबर, दोपहर 3ः30 बजे (भारतीय समयानुसार) |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Fancode App & Website |
Afghanistan vs Bangladesh, Head-to-Head Records in ODIs (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
मैच | 16 |
आफगानिस्तान ने जीते | 6 |
बांग्लादेश ने जीते | 10 |
नो रिजल्ट | 00 |
टाई | 00 |
Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI: Sharjah Cricket Stadium Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। मिडिल ओवरों में यहां स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है। यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही हो सकता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 250 रन है।
Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11):
अफगानिस्तान (Afghanistan):
रहमानुल्लाह गुरबाज, रियाज हसन, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान) रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इकरम अलीखिल (विकेटकीपर), नांगेयालिया खारोटे, फजलहक फारूकी
बांग्लादेश (Bangladesh):
तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हर्दोय, महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
AFG vs BAN Dream11 Team, 1st ODI: पहले वनडे मैच के लिए
विकेटकीपर- मुश्फिकुर रहीम
बल्लेबाज- रहमानुल्लाह गुरबाज, नजमुल हुसैन शान्तो, रहमत शाह
ऑलराउंडर- राशिद खान, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज
गेंदबाज– फजलहक फारूकी, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन
कप्तान और उप- कप्तान (पहली पसंद) किसे बनाए?
कप्तान– राशिद खान
उप-कप्तान– रहमानुल्लाह गुरबाज
कप्तान और उप- कप्तान (दूसरी पसंद) किसे बनाए?
कप्तान– मेहदी हसन मिराज
उप-कप्तान- राशिद खान