AFG vs SA: दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

सितम्बर 21, 2024

No tags for this post.
Spread the love
AFG vs SA (Photo Source: X)

हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने कल दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अफगानी टीम ने उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में धोकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई। बता दें, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज यूएई में खेली जा रही है।

सीरीज का पहला मैच जीतकर अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली जीत दर्ज की थी, अब दूसरे वनडे में भी अफ्रीकी टीम को धूल चटाकर अफगानी टीम ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे में 177 रनों से जीत दर्ज की, यह उनके वनडे क्रिकेट इतिहास की भी सबसे बड़ी जीत है।

AFG vs SA: दूसरे वनडे मैच का हाल

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन बोर्ड पर लगाए। इस मैच में गुरबाज ने अपने वनडे करियर का 7वां शतक जड़ते हुए 110 गेंदों पर 10 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रहमत शाह (50) और अजमतुल्लाह उमरजई (86) ने भी अर्धशतक जड़कर टीम को 300 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे 34.2 ओवर में मात्र 134 रनों पर ढेर हो गई। कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया, वहीं 5 बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट पर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के टॉप स्कोरर कप्तान टेंबा बावुमा रहे जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली।

वहीं अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में राशिद खान चमके, जिन्होंने मात्र 19 रन खर्च कर 5 विकेट लिए। उनके अलावा नांगेयालिया खारोटे को भी 4 सफलताएं मिली। राशिद खान को उनकी उम्दा गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8