अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज 22 सितंबर को दोनों टीमों के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेला जा रहा है।
बता दें कि इस मैच में अफगानिस्तान की पारी के दौरान बल्लेबाज रहमत शाह बेहद ही अजीब तरह से नाॅन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट हुए हैं। रहमत के आउट होने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह घटना मैच में अफगानिस्तान की पारी के 9वें ओवर में देखने को मिली।
इस ओवर में स्ट्राइक पर मौजूद रहमनुल्लाह गुरबाज ने लुंगी एंगीडी के खिलाफ एक शाॅट सामने की ओर खेला, जो रहमत के कंधे से लगकर सीधे विकेट में जा लगा। इसके बाद रनआउट की अपील गेंदबाज ने की और रिव्यू में साफ पता चला कि रहमत रनआउट हो गए हैं। वह मुकाबले में दुर्भाग्यवश मात्र 1 रन बनाकर रनआउट हो गए।
देखें किस तरह आउट हुए रहमत शाह
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 169 रनों पर समेटा
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो मुकाबले में अफगानिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला टीम के लिए एकदम गलत साबित हुआ, क्योंकि पूरी अफगान टीम साउथ अफ्रीका की शानदार गेंदबाजी के सामने 34 ओवर में मात्र 169 रनों पर सिमट गई।
अफगान टीम के लिए सिर्फ सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज 89 रन बनाकर टाॅप स्कोरर रहे, तो अलाह गजनफर 31* रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना पाया। तो वहीं साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए लुंगी एंगीडी, नकाबा पीटर और एंडिले फेलुकवायो को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा बिजाॅर्न फाॅर्च्यून को 1 विकेट मिला।
देखने लायक बात होगी कि साउथ अफ्रीका इस टारगेट को कितनी जल्दी हासिल कर पाती है। हालांकि, अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज के पहले दो मैचों को अपने नाम कर, पहले ही वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है।