Asghar Afghan Exclusive Part 1: भारत को भी हराएगा अफगानिस्तान, देश में नहीं लगेगा क्रिकेट पर बैन…

सितम्बर 22, 2024

No tags for this post.
Spread the love

Asghar Afghan Exclusive Part 1: भारत को भी हराएगा अफगानिस्तान, देश में नहीं लगेगा क्रिकेट पर बैन…

भारत को भारत में हराना मुश्किल है, लेकिन अगर मैच शारजाह में होगा तो भारत को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा- असगर अफगान

Asghar Afghan (Photo Source: Getty Images)

अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी असगर अफगान (Asghar Afghan) लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में गुजरात जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। असगर अफगान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 6 टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी20 मैच खेले हैं।

हाल ही में CricTracker के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में असगर अफगान ने काफी सारी चीजों को लेकर बातें की। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में अफगानिस्तान की पहली वनडे जीत को लेकर बड़ा बयान दिया। अफगान ने साथ ही बड़ा दावा किया कि अफगानिस्तान अब भारत को भी हराएगा।

मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में होता तो शायद रिजल्ट कुछ और होता- Asghar Afghan

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज यूएई में खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका को पहली बार वनडे फॉर्मेट में मात दी। वहीं, टीम ने फिर दूसरे वनडे में 177 रनों से जीत दर्ज कर इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी जीत हासिल की। असगर अफगान (Asghar Afghan) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा,

शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने में टीमों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वह हमारा होमग्राउंड हैं और हमें पता है कि कौन से टाइम विकेट कैसा रहता है। अगर ये मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में होता तो शायद रिजल्ट कुछ और होता। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि अफगानिस्तान ने जबरदस्त क्रिकेट और जबरदस्त बॉलिंग की है। ऑन द पेपर देखें तो साउथ अफ्रीका से ज्यादा अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों के पास अनुभव है। क्योंकि एक-दो प्लेयर के अलावा काफी सारे खिलाड़ी बहुत क्रिकेट खेलते हैं।

टीम अब भारत को भी हराएगी- अफगान

असगर अफगान (Asghar Afghan) से दूसरा सवाल पूछा गया कि क्या आगे आने वाली सीरीजों में अफगानिस्तान भारत को भी मात दे सकता है जिसका जवाब देते हुए दिग्गज ने कहा,

क्रिकेट में कुछ भी नहीं कह सकते 2018 एशिया कप में अफगानिस्तान और भारत के बीच मैच टाई हुआ था। हाल ही में भारत दौरे के टी20 सीरीज का आखिरी मैच टाई हुआ और सुपर ओवर खेला गया था। इसमें कोई शक नहीं है कि अफगानिस्तान जबरदस्त टीम है। आप ये नहीं बोल सकते कि आप इस टीम को हरा पाएंगे या नहीं क्योंकि क्रिकेट दिन का गेम है, जो अच्छा खेलेगी वो मैच जीतेगी। अगर भारत और अफानिस्तान के बीच सीरीज खेली जाएगी तो अफगानिस्तान उन्हें कड़ी चुनौती देगा। भारत को भारत में हराना मुश्किल है, लेकिन अगर मैच शारजाह में होगा तो भारत को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

गलत अफवाहें हैं- अफगानिस्तान में क्रिकेट पर बैन को लेकर बोले Asghar Afghan

मीडिया में काफी समय से खबरें चल रही है कि अफगानिस्तान में क्रिकेट बैन हो सकता है। आपको बता दें, तालिबान सरकार ने पहले ही महिलाओं के क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी है। एक्सक्लूसिव इंटरव्यू असगर अफगान से आगे तीसरा सवाल अफगानिस्तान में क्रिकेट के बैन को लेकर किया गया, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,

सोशल मीडिया में बहुत सारे लोग झूठ बोलते हैं। जितना प्यार अफगानिस्तान की सरकार क्रिकेट से करता है शायद ही कोई और करें। वहां के लोग, गर्वमेंट के लोग और मिनिस्टर्स सब क्रिकेट से बहुत प्यार करते हैं। वो सभी चाहते हैं कि क्रिकेट और उन्नति करें। ये सारी गलत अफवाहें हैं, सब झूठ है। वहां जबरदस्त क्रिकेट चल रही है, आवाम क्रिकेट से बहुत प्यार करती है और वहां क्रिकेट को लेकर बहुत क्रेज है। अफगानिस्तान में सिर्फ क्रिकेट ही है जो लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाती है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8