This content has been archived. It may no longer be relevant
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बीते सोमवार को 228 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद, भारत और श्रीलंका के बीच आज (12 सितंबर) कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर 4 मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
जिसके बाद पहले बल्लेबजी करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक बार फिर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। बता दें दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 67 गेंदों पर 80 रनों की पार्टनरशिप की।
डुनिथ वेललेज के गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया हुई ढ़ेर
हालांकि, इस पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने बाएं हाथ के स्पिनर डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) को गेंदबाजी के लिए लाया। जिसके बाद मैच का रुख बदल गया। दरअसल 20 वर्षीय खिलाड़ी ने आते ही अपनी पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को आउट कर पवेलियन भेज दिया।
पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर आए। लेकिन वह भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकें और अपने अगले ओवर में वेललेज का शिकार बन गए। दुनिथ की गेंदबाजी देख कोहली भी हैरान रह गए। बता दें उन्होंने 12 गेंद में 3 रन बनाए। कोहली के आउट होते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।
हालांकि रोहित के आउट होते ही ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएल राहुल (KL Rahul) ने मिलकर पारी को कुछ हद तक संभाला लेकिन फिर डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) ने राहुल को आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया। वेललेज ने भारत के पांच महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेजा। बता दें ईशान ने 33 और केएल राहुल ने 39 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकें और मात्र 5 रन ही बनाए।