इस समय पाकिस्तान और श्रीलंका में एशिया कप 2023 का बेहतरीन टूर्नामेंट खेला जा रहा है। श्रीलंका में अभी तक खेले गए मुकाबलों की बात की जाए तो हर मैच में बारिश ने खलल डाली है। इस समय भी भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर 4 राउंड का मुकाबला खेला जा रहा है और उसमें भी बारिश ने खलल डाली है।
अब एशिया कप 2023 के फाइनल को लेकर पड़ी अपडेट सामने आ रही है। मौसम को देखकर अब यह फाइनल कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की जगह कैंडी के पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हो सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 17 सितंबर को भी कोलंबो में बारिश होने की संभावना है।
पल्लेकेले क्रिकेट ग्राउंड की बात की जाए तो 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज मुकाबला यहीं पर खेला गया था हालांकि यह मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था। भारत और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में भी बारिश ने खलल डाली थी हालांकि भारत ने इस मुकाबले को डकवर्ड लुईस नियम के तहत 10 विकेट से जीता था।
भारत ने सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान को 228 रनों से हराया
सुपर 4 राउंड में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था। इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया था। विराट कोहली और केएल राहुल ने अपनी टीम के लिए नाबाद शतक जड़ा था। इस समय भारत और श्रीलंका के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है।
रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और अभी तक भारत ने 47 ओवर में 9 विकेट खोकर 197 रन बना लिए हैं। हालांकि इसके बाद एक बार फिर कोलंबो में बारिश शुरू हो गई है। तमाम लोग यही दुआ कर रहे होंगे कि एशिया कप 2023 का फाइनल जहां भी खेला जाए वहां बारिश मैच में खलल ना डालें।