भारत और श्रीलंका के बीच 12 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए जारी एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस पूरे रोमांचक मुकाबले में स्पिनर हावी रहे, लेकिन अंत में Team India ने एशिया कप 2023 के फाइनल का टिकट जीत लिया।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और श्रीलंका क्रिकेट टीम ने मेहमान टीम को एक के बाद एक सरप्राइज दिए, जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे। पूरी टीम इंडिया ने उम्मीद नहीं की होगी कि श्रीलंका के 20 वर्षीय स्पिनर डिनुथ वेलालेग उन पर इतना भारी पड़ेंगे।
मैच के साथ Team India ने किया अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम
दरअसल, डिनुथ वेलालेग (5/40) और चरित असलांका (4/18) इस सुपर फोर मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप पर कहर बनकर टूट पड़े, नतीजन सह-मेजबान टीम ने भारत को 49.1 ओवर में मात्र 213 रन पर आउट कर दिया।
यहां पढ़िए: भारत-श्रीलंका मैच के बाद स्टेडियम में फैंस के बीच हुई झड़प, वीडियो ने उड़ाए सबके होश
हालांकि, टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक, कुलदीप यादव के चार विकेट और जसप्रीत बुमराह-रवींद्र जडेजा के दो-दो विकेटों के बदौलत श्रीलंका को 41 रनों से मात देकर एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। इस भारत बनाम श्रीलंका सुपर फोर मैच के दौरान जहां रोहित शर्मा की टीम ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है, वही सह-मेजबान टीम ने एक वर्ल्ड कप बना दिया है।
श्रीलंका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, यह पहली बार है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में अपने सारे विकेट स्पिनरों को गंवाए हैं, और इसका क्रेडिट डिनुथ वेलालेग, चरित असलांका और महेश तीक्षणा को जाता है। वहीं, श्रीलंका लगातार 14 वनडे मैचों में विपक्षी टीम को ऑल-आउट करने वाली पहली टीम बन गई है।
लेकिन इस हार के कारण श्रीलंका की एशिया कप 2023 के फाइनल में जाने की संभावनाएं कम हो गई है। आपको बता दें, एशिया कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ है, जबकि श्रीलंका टीम अपने अंतिम सुपर फोर मैच में पाकिस्तान से 14 सितंबर को भिड़ेगी।