This content has been archived. It may no longer be relevant
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर फोर का चौथा मैच कल 12 सितंबर को खेला गया। बता दें कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर रिकाॅर्ड 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है।
तो वहीं जब इस मैच में श्रीलंका भारत से मिले 214 रनों का पीछा कर रही होती है तो उस समय पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बीच मैदान पर डांस करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि इसको लेकर कोहली की एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हो गई, जिसमें वह स्टेडियम में बज रहे लुंगी डांस गाने पर थिरकते हुए नजर आए।
देखें किंग कोहली की ये वायरल वीडियो
भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप सुपर फोर मैच का हाल:
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मैन इन ब्लू श्रीलंका की बेहतरीन के सामने 213 रनों पर ऑलआउट हो गए। हालांकि, भारत के लिए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े।
लेकिन गिल के 19 रनों पर आउट होने के बाद एक के बाद भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवाए। रोहित ने सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली तो ईशान किशन ने 33, केएल राहुल ने 39 और अक्षर पटेल ने 26 रनों का योगदान दिया। तो वहीं श्रीलंका की गेंदबाजी के बारे में आपको जानकारी दें तो दुनिथ वेलालगे को 5, चरिथ असलंका को 4 और महेश तीक्ष्णा को 1 विकेट मिला।
दूसरी ओर, जब श्रीलंकाई टीम भारत से मिले 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 41.3 ओवर में 172 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 41 रनों से गंवा दिया।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023: इन 2 टीमों के बीच हो सकता है Asia Cup 2023 का फाइनल मैच, पढ़ें पूरा समीकरण