
एशियाई क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैन्स एशिया कप 2025 का आयोजन इस साल सितंबर में हो सकता है। तो वहीं, इस बार टूर्नामेंट 2026 की शुरुआत में होने वाले टी20 वर्ल्ड को ध्यान में रखते हुए टी20 फाॅर्मेट में खेला जाएगा।
आगामी एशिया कप सीजन में कुल 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है। फिलहाल हांगकांग और ओमान महाद्वीपीय टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए स्थान तलाश रहे हैं। हालांकि, पिछले टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली नेपाल एशिया कप के आगामी सीजन के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है, जिसकी वजह से वह इस बार खेलती हुई नजर नहीं आएगी।
साथ ही इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी ना तो भारत और ना ही पाकिस्तान के पास है। दोनों ही देशों के पास 2031 तक किसी एशिया कप को होस्ट करने के अधिकार नहीं है। आगामी एशिया कप को लेकर अगर क्रिकबज की रिपोर्ट्स की मानें तो यह श्रीलंका और यूएई में कोई एक देश हो सकता है।
क्रिकबज की आगामी एशिया कप 2025 को लेकर एक रिपोर्ट्स में कहा गया- ACC (एशियन क्रिकेट काउंसिल) का एक प्रमुख हालिया निर्णय यह था कि टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल देश में आयोजित किया जाए, जब मेजबानी की पारी भारत या पाकिस्तान की हो।
19 मैच खेले जाएंगे आगामी सीजन में
बता दें कि 2025 एशिया कप सीजन में फाइनल सहित कुल 19 मैच खेले जाएंगे। जबकि 2027 और 2031 सीजन में वनडे फाॅर्मेट के चलते कुल 13 मैच खेले जाएंगे। जबकि 2029 एशिया कप सीजन में एक बार फिर से 19 मैच होते हुए नजर आएंगे।
साथ ही 2029 एशिया कप के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास थे, लेकिन भारत की वजह से यह सीजन किसी न्यूट्रल देश एसीसी द्वारा आयोजित करवाया जाएगा, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 के अलावा चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजा है। भारतीय टीम एशिया कप की गत चैंपियन है।