AUS vs AFG मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो किस टीम को मिलेगा फायदा? समझें पूरा समीकरण

फरवरी 28, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Australia vs Afghanistan (Image Credit- Twitter X)

AFG vs AUS Semi Final Scenario-अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के बाद फैंस को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम मिल सकती है। बता दें, ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने नॉटआउट में जगह बना ली है, लेकिन ग्रुप-बी से अभी तक किसी भी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं किया है।

ग्रुप-बी से इंग्लैंड अभी तक टूर्नामेंट से बाहर हुआ है, वहीं साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। आज AFG vs AUS मैच के दौरान लाहौर में बारिश की संभावना है। इस मैच में अगर बारिश आती है तो उससे दोनों टीमों का समीकरण बिगड़ सकता है।

ग्रुप बी का सेमीफाइनल का समीकरण

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला अगर बारिश की वजह से रद्द होता है तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा जाएगा। इस 1 पॉइंट की मदद से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगा क्योंकि उनके खाते में पहले से ही तीन अंक है। वहीं अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुकाबले पर निर्भर रहना होगा।

अगर इंग्लैंड इस मैच में साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराने में कामयाब रहता है तो अफगानिस्तान फिर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। अगर ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को हराता है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगा। जबकि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

लाहौर में आज 71 प्रतिशत है बारिश की संभावना-

28 फरवरी को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान लाहौर में बारिश होने के 71 प्रतिशत चांसेस है। मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होना है। लाहौर में सुबर 7 बजे से ही भारी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है हालांकि दोपहर होते-होते थोड़ी धूप भी खिल सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि, बारिश की वजह से मैच शुरू होने में देरी भी हो सकती है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8