AUS vs BAN, Mitchell Marsh: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 43वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच पुणे में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बोर्ड पर लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया शानदार नजर आ रही है। मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए शतक जड़ दिया है, यह वर्ल्ड कप 2023 में उनका दूसरा शतक है।
Mitchell Marsh ने 87 गेंदों में जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है, लेकिन आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम पूरा जोश दिखाते हुए नजर आ रही है। क्योंकि टीम अब सीधे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी, और टीम चाहेगी कि हर खिलाड़ी फॉर्म में रहे। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ही ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला विकेट गंवा दिया था। ट्रेविस हेड मात्र (10 रन) पर पवेलियन लौट गए थे।
लेकिन फिर वहां से डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई। डेविड वॉर्नर 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेल 23वें ओवर में मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। फिर मिचेल मार्श ने 31वें ओवर में 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।