This content has been archived. It may no longer be relevant
ICC Cricket World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (AUS vs BAN) के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 43वां मैच आज 11 नवंबर को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए मिचेल मार्श ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि मैच में उन्होंने 132 गेंदों में 177* रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान मार्श ने 17 चौके और 9 छक्के लगाए।
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, वर्ल्ड कप 2023 मैच- 43 का हाल:
तो वहीं आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए ओपनर्स तंजिद हसन और लिटन दास ने शानदार शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े।
इसके अलावा नजमुल हुसैन शंतो ने 45 रनों का योगदान दिया। तो वहीं मिडिल ऑर्डर में तौहीद हृदौय द्वारा खेली गई 74 रनों की पारी के दम पर बांग्लादेश 307 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखने में कामयाब रही। दूसरी ओर, आपको ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो सीन एबाॅट व एडम जंपा को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा 1 विकेट मार्कस स्टोइनिस लेने में कामयाब रहे।
तो वहीं जब ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश से मिले 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे मिचेल मार्श (177*) की शतकीय पारी के दम पर 44.4 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
हालांकि, बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 12 रनों के कुल स्कोर पर दिया, लेकिन इसके बाद वे लगातार अंतराल पर विकेट नहीं निकाल पाए। साथ ही मुकाबले में मिचेल मार्श ने स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 175* रनों की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया। बांग्लादेश की ओर से सिर्फ तस्कीन अहमद व मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला।
ये भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2023: Dinesh Karthik को मिली तमिलनाडु की कमान, Washington Sundar को करेंगे रिप्लेस