AUS vs IND: क्या टीम इंडिया ही है जसप्रीत बुमराह की चोट की सबसे बड़ी वजह?
जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में अभी तक 32 विकेट झटके हैं और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।
अद्यतन – जनवरी 4, 2025 3:15 अपराह्न
सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह खेल के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। दरअसल खेल के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ एक ही ओवर फेंका और फिर उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाते हुए देखा गया।
बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि पीठ में दर्द होने की वजह से जसप्रीत बुमराह को अस्पताल ले जाया गया था जहां उनका स्कैन हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तमाम फैंस का दिल जीता है।
जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज में अभी तक 32 विकेट झटके हैं और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। उन्होंने अभी तक इस सीरीज में 151.2 ओवर फेंके हैं।
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में जसप्रीत बुमराह ने 30 ओवर फेंके थे और आठ विकेट झटके थे। एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने कप्तानी नहीं की थी क्योंकि रोहित शर्मा की इस मैच में वापसी हुई थी। हालांकि उन्होंने एडिलेड टेस्ट में 24 ओवर फेकें थे जिसमें अनुभवी गेंदबाज ने चार विकेट हासिल किए थे। ब्रिस्बेन टेस्ट में जसप्रीत ने 34 ओवर में 9 विकेट झटके थे जबकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शानदार तेज गेंदबाज ने 52.8 ओवर में 9 विकेट हासिल किए थे।
जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में लगातार की है जबरदस्त गेंदबाजी
टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
फिलहाल जसप्रीत बुमराह ने सिडनी टेस्ट में 10 ओवर फेके हैं और दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं। अगर टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करनी है तो जसप्रीत बुमराह को दूसरी पारी में भी गेंदबाजी करना काफी महत्वपूर्ण है।