AUS vs IND: Dream11 Prediction, 5th Test: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, पांचवें टेस्ट के लिए

जनवरी 2, 2025

No tags for this post.
Spread the love
AUS vs IND (Photo Source: Getty Images)

AUS vs IND: Dream11 Prediction, 5th Test: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।

चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से शिकस्त दी थी। मेजबान टीम ने मैच की पहली पारी में स्टीव स्मिथ की 140 रन की पारी के बदौलत 474 रन बनाए थे। इसके बाद जब टीम इंडिया पहली पारी में बैटिंग करने उतरी तो भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी (114) की शतकीय पारी के बदौलत 369 रन बनाने में सफल रही।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 234 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (84) के अलावा कोई बल्लेबाज योगदान नहीं दे पाया। टीम 155 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल की दावेदारी ठोकने के लिए दोनों टीमों के लिए सिडनी टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया 16 मैचों में 10 जीत, 61.46 PCT के साथ दूसरे स्थान और भारत 18 मैचों में 9 जीत, 114 पॉइंट्स और 52.78 PCT के साथ तीसरे स्थान पर है।

Australia vs India, 5th Test Match Details (मैच डिटेल्स):

मैचजानकारी
मैचऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पांचवां टेस्ट
वेन्यूसिडनी क्रिकेट ग्राउंड
दिन और समय3-7 जनवरी, सुबह 5:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्सStar Sports Network & Disney+ Hotstar

Australia vs India, Head-to-Head Records in Test (हेड टू हेड रिकॉर्ड):

मैच111
ऑस्ट्रेलिया ने जीते47
भारत ने जीते33
ड्रॉ30
टाई01

Australia vs India, 5th Test: Sydney Cricket Ground, Pitch Report (पिच रिपोर्ट):

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आएगी। मेलबर्न की तरह यहां भी पिच पर हरी घास और शुरुआती दिनों में नमी देखने को मिल सकती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 318 रन है। यहां खेले गए 114 टेस्ट मैचों में से 47 बार पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।

Australia vs India, 5th Test: Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11):

ऑस्ट्रेलिया (Australia):

सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

भारत (India):

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

AUS vs IND Dream11 Team, 5th Test: पांचवें टेस्ट मैच के लिए

विकेटकीपर- ऋषभ पंत, एलेक्स कैरी

बल्लेबाज– यशस्वी जायसवाल, सैम कोंस्टास, केएल राहुल, ट्रैविस हेड

ऑलराउंडर– मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस, वाशिंगटन सुंदर

गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क

कप्तान और उप- कप्तान पहली पसंद: 

कप्तानयशस्वी जायसवाल

उप-कप्तान– मिचेल स्टार्क

कप्तान और उप- कप्तान दूसरी पसंदः 

कप्तान– जसप्रीत बुमराह 

उप-कप्तान- मार्नस लाबुशेन

Click Here- Australia vs India, 5th Test Live Score 

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8