AUS vs IND: MCG में जारी टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया को झटका, ये बल्लेबाज हुआ बची हुई सीरीज से बाहर
मेलबर्न टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
अद्यतन – दिसम्बर 29, 2024 2:32 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मैच इस समय मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। तो वहीं इस जारी टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि बची सीरीज से बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश (Josh Inglis) बाहर हो गए हैं। MCG में जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वह एक सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पर मैदान पर फील्ड करने आए थे, लेकिन इस दौरान उन्हें काफ में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे।
तो वहीं अब मालूम चला है कि बल्लेबाज पूरी सीरीज से ही बाहर हो गया है। हालांकि, वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। इंग्लिश को पूरी बीजीटी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया था, लेकिन एलेक्स कैरी की मौजूदगी में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
दूसरी ओर, खिलाड़ी की चोट को लेकर cricket.com.au के हवाले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा- घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद होने वाले ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लिश के उपलब्ध होने की उम्मीद है। बिग बैश लीग के लिए उनकी उपलब्धता उनकी खेल में वापसी करने के लिए रिहैब प्रक्रिया के बाद निर्धारित की जाएगी। सिडनी में पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम में रिप्लेसमेंट की घोषणा समय आने पर की जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई 333 रनों की बढ़त
खैर, आपको मेलबर्न में जारी बीजीटी के चौथे टेस्ट मैच के बारे में बताएं, तो चौथे दिन के खेल के बाद लग रहा है कि मैच ड्राॅ पर समाप्त हो सकता है। स्टंप के समय ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 82 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम की भारत पर बढ़त फिलहाल 333 रनों की हो गई है।