इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने अपनी इस गेंदबाजी के दौरान तीन मेडन ओवर भी फेके।
मिचेल स्टार्क की इस गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। बता दें कि, अनुभवी खिलाड़ी ने इस मैच में पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया। यही नहीं मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे में 100 विकेट पूरे किए हैं।
अपने देश की ओर से यह उपलब्धि हासिल करने वाले मिचेल स्टार्क छठवें गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि ब्रेट ली, क्रेग मैक्डरमोत, ग्लेन मैकग्रा, स्टीव वॉ और शेन वॉर्न हासिल कर चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान मिचेल स्टार्क ने सबसे पहले सैम अयूब को आउट किया। इसके बाद उन्होंने अब्दुल्ला शफीक का विकेट झटका। अनुभवी खिलाड़ी ने शाहीन शाह अफरीदी का विकेट लेकर पाकिस्तान के ऊपर दबाव डाल दिया।
पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन पर ऑलआउट हुई
मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहा और 203 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 44 रन बनाए। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। मोहम्मद रिजवान के अलावा इस मैच में नसीम शाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 रनों का योगदान दिया। बाबर आजम को पहले वनडे में शुरुआत तो मिली लेकिन अनुभवी बल्लेबाज 37 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
इरफान खान ने 22 रन बनाए जबकि शाहीन शाह अफरीदी 24 रन ही बना पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क के अलावा एडम जम्पा और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट हासिल किए। ऑस्ट्रेलिया को पहला वनडे जीतने के लिए 204 रन बनाने होंगे। मेजबान इस मैच को आसानी से अपने नाम करना चाहेंगी।