BBL 2024-25: CSK के नाथन एलिस ने हवा में कूद कर पकड़ा अविश्वसनीय कैच, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
इस मुकाबले को होबार्ट हरिकेनस ने 11 रन से अपने नाम किया।
अद्यतन – दिसम्बर 27, 2024 7:26 अपराह्न
आज यानी 27 दिसंबर को बिग बैश लीग 2024-25 का बेहतरीन मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेनस के बीच में खेला गया था। इस मुकाबले को होबार्ट हरिकेनस ने 11 रन से अपने नाम किया। इस मुकाबले में होबार्ट की टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हालांकि मैच के दौरान होबार्ट हरिकेनस के कप्तान नाथन एलिस ने कप्तान मैथ्यू शॉर्ट का अविश्वसनीय कैच पकड़ा। इस कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। यह कैच इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने इस मुकाबले में 29 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
एडिलेड स्ट्राइकर्स की पारी का 12वां ओवर लेकर आए Waqar Salamkeil ने शानदार गेंद फेंकी जिसपर मैथ्यू शॉर्ट ने बड़ा शॉट खेलने चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर गई। नाथन एलिस जो 30 यार्ड घेरे के अंदर फील्डिंग कर रहे थे उन्होंने पीछे भागकर इस कैच को जबरदस्त तरीके से पूरा किया। मैथ्यू शॉर्ट भी इस कैच को देख दंग रह गए।
यह रही वीडियो:
मैच की बात की जाए तो होबार्ट हरिकेनस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। टीम की ओर से Ben McDermott ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 68* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उनके अलावा शाई होप ने 37 रन बनाए जबकि टिम डेविड ने 33 रन का योगदान दिया। सेलेब ज्वेल ने 22 रन की पारी खेली। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से जेमी ओवरटन ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके।
जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 203 रन ही बना पाई। मैथ्यू शॉर्ट के अलावा डी आर्सी शॉर्ट ने 41 रन बनाए जबकि ओली पोप ने 39 रन का योगदान दिया। जेमी ओवरटन ने 30* रन की पारी खेली। नाथन एलिस ने इस मैच में चार ओवर में 34 रन देकर एक विकेट झटका। होबार्ट टीम की ओर से क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट हासिल किए।