BBL 2024-25: SCG में स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ रचा इतिहास, पर्थ स्कॉरचर्स के गेंदबाजों की जमकर लगाई क्लास
अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 121* रन की धुआंधार पारी खेली।
अद्यतन – जनवरी 11, 2025 1:22 अपराह्न
बिग बैश लीग 2024-25 में इस समय सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉरचर्स के बीच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 220 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 121* रन की धुआंधार पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान स्टीव स्मिथ ने पर्थ स्कॉरचर्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। बता दें कि, यह स्टीव स्मिथ का तीसरा बिग बैश लीग शतक है। इस शतक के जड़ने के बाद स्टीव स्मिथ इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले पायदान पर आ चुके हैं। उनके साथ इस लिस्ट में पहले पायदान पर Ben Mcdermott हैं जिन्होंने भी बिग बैश लीग में तीन शतक बनाए हैं।
अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमी की थी लेकिन जैसे ही वो सेट हुए उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया। यह स्टीव स्मिथ का बिग बैश लीग 2024-25 का पहला मैच था और इसी मुकाबले में उन्होंने यह शानदार उपलब्धि अपने नाम की।
सिडनी सिक्सर्स की ओर से स्टीव स्मिथ के अलावा कप्तान Moises Henriques ने 46 रन की पारी खेली जबकि Ben Dwarshuis ने 7 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 23* रन बनाए।
पर्थ स्कॉरचर्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 221 रन बनाने हैं
पर्थ स्कॉरचर्स की ओर से कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। टीम को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 20 ओवर में 221 रन बनाने होंगे। सिडनी सिक्सर्स ने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले हैं जिसमें से चार में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। एक नो रिजल्ट है। 9 अंकों के साथ सिडनी सिक्सर्स बिग बैश लीग के इस सीजन के अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है।
पर्थ स्कॉरचर्स की बात की जाए तो उनके लिए भी यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। टीम ने 7 मैच में तीन में जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्होंने हार झेली है। पर्थ स्कॉरचर्स के 6 अंक है और टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है।