भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हाल ही में अपने एक पूर्व खिलाड़ी का सपोर्ट करने के लिए आगे आए हैं। बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिन जय शाह ने पूर्व खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड़ को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक करोड़ रुपए तुरंत जारी करने का निर्देश दिया है जो इस समय रक्त कैंसर से जूझ रहे हैं। अंशुमान गायकवाड़ पिछले कुछ सालों से बिना किसी को बताए रक्त कैंसर से जूझ रहे हैं।
हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी संदीप पाटिल ने अंशुमन गायकवाड़ की स्थिति को लेकर मिड डे के अपने कॉलम पर इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मुलाकात लंदन के किंग कॉलेज हॉस्पिटल गायकवाड़ से हुई थी। संदीप पाटिल ने कहा कि बोर्ड को उन खिलाड़ियों की मदद जरूर करनी चाहिए जिनकी तबीयत ठीक नहीं है। संदीप पाटिल ने अंशुमन गायकवाड़ के मेडिकल खर्च को लेकर बीसीसीआई से खास अपील की थी।
यही नहीं 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने भी यह कदम उठाया है कि वो गायकवाड़ के ट्रीटमेंट के लिए अपनी पेंशन को डोनेट करेंगे। कपिल देव के मुताबिक इस समय के खिलाड़ियों के पास हर तरीका का समाधान है और उनके पास पैसों की भी कमी नहीं है लेकिन पहले के खिलाड़ियों के पास ऐसा कुछ नहीं था।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के गौरव गुप्ता के मुताबिक बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अंशुमन गायकवाड़ के परिवार वालों से बात की और उनसे पूर्व खिलाड़ी के तबीयत के बारे में पूछा। अंशुमन गायकवाड़ का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
भारत की वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं अंशुमन गायकवाड़
बता दें, अंशुमान गायकवाड़ ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कुल 40 टेस्ट मैच खेले और वर्ल्ड कप में भी भाग लिया। गायकवाड़ ने 32.08 के औसत से 1959 रन बनाए जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन का रहा।
यही नहीं पूर्व खिलाड़ी 2000 और 2001 में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में भी कार्य कर चुके हैं जबकि उन्होंने 1999 वर्ल्ड कप में केन्या टीम को कोच किया था।