BGT 2020-21 में ऋषभ पंत के ड्राॅप कैच को अभी नहीं भुला पाए हैं टिम पेन, क्रिकट्रैकर के साथ इंटरव्यू में किया बड़ा खुलासा
पंत ने उस सीरीज के दौरान गाबा में 89* रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।
अद्यतन – जुलाई 16, 2024 12:20 अपराह्न
बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी 2024 इस साल नवंबर में खेली जाएगी। तो वहीं इस बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी। पिछले कुछ सालों से इस सीरीज की महत्वता क्रिकेट जगत में काफी बढ़ गई है।
साल दर साल हमने इस सीरीज में कुछ यादगार पलों को देखा है, जिसमें साल 2020-21 के दौरान गाबा में ऋषभ पंत की 89* रनों की मैच विनिंग पारी से, ऑस्ट्रेलिया का गाबा में घमंड 28 साल बाद टूटा था।
दूसरी ओर, अब इस सीरीज को याद करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटीकपर बल्लेबाज टिम पेन (Tim Paine) का बड़ा बयान सामने आया है। पेन ने उस सीरीज के एक पल को याद करते हुए कहा है कि वे ऋषभ पंत के ड्राॅप किए गए कैच को अभी नहीं भुला पाए हैं।
टिम पेन (Tim Paine) ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि 39 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने क्रिकट्रैकर के साथ एक इंटरव्यू में कहा- मुझे याद है कि मैंने कई बार ऋषभ पंत के कैच ड्राॅप किए थे, और बहुत से भारतीय लोग मुझे इसकी याद दिलाना पसंद करते हैं।
मैं इसे अभी तक निश्चित रूप से भूला नहीं हूं। इसके अलावा उस सीरीज की एक और याद, पर्थ की तेज पिच पर विराट कोहली का शतक। हमने नहीं सोचा था कि तीन-चार तेज गेंदबाजों के सामने वहां टिकना आसान होगा, लेकिन जिस तरह से वह वहां खेला, यह एक मास्टर क्लास थी।
तो वहीं आगे उन्होंने वर्तमान भारतीय गेंदबाजी को लेकर कहा- अब भारत को कुछ क्वालिटी वाले गेंदबाज मिल गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबाव की स्थित जो पहले थी, अब बदल गई है। हम पहले बहुत ज्यादा आक्रामक हुआ करते थे, और बहुत सारे बाउंसर फेंकते थे। मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं कि भारतीय गेंदबाज इस बार ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन करते हैं?