टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। इस टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया अपने नाम जरुर करना चाहेगी। बता दें, टीम इंडिया इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की अंक तालिका में वो पहले पायदान पर है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 से पहले इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज हनुमा विहारी ने अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ा बयान दिया है। हनुमा विहारी के मुताबिक आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को चेतेश्वर पुजारा की कमी काफी खलेगी। उनके मुताबिक पिछली दो सीरीज में चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइनअप के रीड की हड्डी रहे हैं।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक शानदार खिलाड़ी हनुमा विहारी ने कहा कि, ‘पुजारा काफी बड़े मिस होंगे। वो पिछली दो सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप के रीड की हड्डी रहे हैं। उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और उन्हें काफी चोट भी लगी। वो लंबे समय के लिए बल्लेबाजी भी करते रहे और जब उन्होंने नई गेंद देखी तब अनुभवी खिलाड़ी ने रन बनाए। पुजारा ने बाकी बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया था।
अब सवाल यही उठता है कि उनकी भूमिका कौन निभाएगा? ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस समय टीम इंडिया का बल्लेबाजी लाइनअप शुरुआती टॉप 6 का काफी आक्रामक है। सभी खिलाड़ियों को अपने शॉट्स खेलना पसंद है। मुझे ऐसा लगता है कि विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी होंगे जो एक छोर को संभालेंगे और बाकी बल्लेबाज महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।’
उन्हें नंबर 6 पर अनुभव चाहिए: हनुमा विहारी
हनुमा विहारी ने आगे कहा कि, ‘यहां पर केएल राहुल की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि उनके पास SENA देश में खेलने का काफी अनुभव है और वो लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने SENA देश में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मुझे ऐसा लगता है कि नंबर 6 पर केएल राहुल को बल्लेबाजी करनी चाहिए।
सरफराज खान इस समय अच्छे फॉर्म में है लेकिन राहुल के पास काफी अनुभव है। अब यह टीम मैनेजमेंट के ऊपर है कि वो किसको मौका देती है?’