BGT 2024-25: मैं भगवान से यही दुआ करूंगा कि…: नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान
नीतीश कुमार रेड्डी ने 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 105* रन की शानदार पारी खेली।
अद्यतन – दिसम्बर 28, 2024 3:31 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के खेल का तीसरा दिन समाप्त हो चुका है। खेल के तीसरे दिन टीम इंडिया की ओर से युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। अभी तक इस टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 105* रन की शानदार पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। नीतीश कुमार रेड्डी की इस पारी की वजह से टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं।
नीतीश रेड्डी की इस पारी की पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने जमकर प्रशंसा की है। सुनील गावस्कर ने कहा है वो भगवान से यही दुआ करेंगे कि भविष्य में भी नीतीश कुमार रेड्डी मानसिक रूप से इतने ही मजबूत रहे जितना वो चौथे टेस्ट के खेल के तीसरे दिन नजर आए हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार रेड्डी ने यह दिखाया कि वो परिस्थिति के तहत अपने शॉट्स खेल रहे हैं। उनके शॉट सिलेक्शन बिल्कुल ठीक थे।
स्टंप्स के बाहर जाती हुई गेंद को उन्होंने बिल्कुल भी नहीं खेला। उन्होंने रैंप शॉट मारने की भी कोशिश नहीं की जबकि वहां फील्डर भी मौजूद नहीं था। यह दिखता है कि युवा खिलाड़ी के पास क्रिकेट का काफी अच्छा ज्ञान है और मैं ऊपर वाले से यही दुआ करूंगा कि उन्हें हमेशा ही ऐसा बनाए रखें।’
खेल का चौथा दिन होने वाला है बहुत ही महत्वपूर्ण
बता दें कि, नीतीश कुमार रेड्डी के अलावा इस मैच में टीम इंडिया की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच आठवें विकेट के लिए 127 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी हुई।
टीम इंडिया अभी भी इस मैच में अपनी पहली पारी में 116 रन से पीछे है। खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। अभी तक दोनों ही टीमें 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है।