Champions Trophy के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी संभावित भारतीय टीम, संजू-सूर्या को नहीं दी जगह

जनवरी 9, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Suryakumar yadav and sanju samson (Image Credit- Twitter X)

Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। हालांकि, पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस टीम में नए मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं दी है।

हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से, आकाश ने संजू और सूर्या को भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल ना करने को लेकर कहा- मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इसके पीछे वजह है कि फिलहाल वह वनडे फाॅर्मेट नहीं खेल रहे हैं और विजय हजारे में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं। तो वहीं संजू सैमसन तो बिल्कुल ही वनडे नहीं खेल रहे हैं।

आकाश ने आगे कहा- एक ने नहीं खेला और दूसरे ने रन नहीं बनाए। इसलिए, शायद उनका नाम सेलेक्शन में ना आए। सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर, जिन्होंने वर्ल्ड कप की शुरूआत से 15 पारियों में 112 के स्ट्राइक रेट और दो शतकों की मदद से कुल 620 रन बनाए हैं। अय्यर आग उगल रहे हैं।

Champions Trophy के लिए आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

गौरतलब है कि इस बार 8 टाॅप टीमों के बीच खेले जाने वाला मल्टीनेशन टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू हो रहा है। तो वहीं भारतीय टीम अपनी खिताबी अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में होने वाले मैच से करेगी। पाकिस्तान टूर्नामेंट की गत चैंपियन है।

साथ ही भारत अपने सभी लीग मैच और अगर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करता है तो वो मैच भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलता हुआ नजर आएगा। आईसीसी ने हाइब्रिड माॅडल के तहत टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी किया है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8