
भारतीय क्रिकेट टीम आज 9 मार्च को चैंपियंस ट्राॅफी के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना कर रही है। तो वहीं, इस टूर्नामेंट के बाद संभावना है कि टीम के कई सीनियर खिलाड़ी अपने करियर को लेकर कोई फैसला लें, और भारतीय टीम को कोई और खिलाड़ी लीड करता हुआ नजर आए।
संभावना है कि कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपने करियर के अंतिम फेज में चल रहे हैं, तो विराट कोहली भी उनसे कुछ दूर नहीं है। तो वहीं, टीममें कुछ खिलाड़ी ऐसे भी मौजूद हैं, जो इन दोनों के जाने के बाद टीम में उनकी जगह लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
साथ ही अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो चैंपियंस ट्राॅफी के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अलग-अलग फाॅर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त कर सकता है।
चैंपियंस ट्राॅफी के बाद बीसीसीआई लेगा बड़ा फैसला
बता दें कि हाल में ही बीसीसीआई के एक सीनियर सोर्स ने दैनिक जागरण की रिपोर्ट्स के हवाले से कहा- जसप्रीत बुमराह अगर फिट रहते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं। सूर्यकुमार यादव का हाल ही में बल्ले से प्रदर्शन खराब रहा है। अगले कुछ महीने भारतीय टीम के लिए अहम होंगे।
इस रिपोर्ट्स से यह साफ हो गया है कि अगर चैंपियंस ट्राॅफी के समाप्त होने के बाद रोहित शर्मा रिटायरमेंट की घोषणा करते हैं, तो जसप्रीत बुमराह खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में उनकी जगह ले सकते हैं। इसके अलावा वनडे में श्रेयस अय्यर या शुभमन गिल में से किसी एक को कप्तानी मिल सकती है।
साथ ही इस समय टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। अगर सूर्यकुमार यादव से कप्तानी लेकर अगर किसी को दी जा सकती है, तो उसमें सबसे बड़ा नाम अक्षर पटेल का ही है। देखना होगा कि आने वाले समय में भारतीय टीम में कैसे परिवर्तन होते हैं?