
जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद, कप्तान तेंबा बावुमा को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि 5 मार्च को यह मैच दोनों टीमों के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया, जहां पर प्रोटीज टीम को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 363 रनों का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा, जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका सिर्फ 312 रन ही बना पाई। यह 12वां मौका था, जब साउथ अफ्रीका किसी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई हो।
इसके बाद फैंस इस बात का अनुमान लगाने लगे कि तेंबा बावुमा वनडे क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं। हालांकि, तेंबा बावुमा की इन आलोचनाओं के बीच उन्हें टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वार्नोन फिलेंडर का साथ मिला है। फिलेंडर ने बावुमा को सपोर्ट करते हुए कहा है कि उन्हें अफ्रीकी टीम की वनडे कप्तानी जारी रखनी चाहिए।
तेंबा बावुमा के सपोर्ट में उतरे वार्नोन फिलेंडर
सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की 50 रनों से हार के बाद, पूर्व क्रिकेटर ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- मुझे लगता है कि वह एक शानदार लीडर हैं। मुझे लगता है कि पिछले 24 महीनों में उन्होंने जो किया है, वो ये है कि उसने चेंजिंग रूम को जीतना शुरू कर दिया है।
मुझे लगता है कि उन्होंने टेस्ट मैच के मैदान में (WTC फाइनल में जगह बनाने पर) शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे नहीं लगता कि हम उस पर आंकलन करने के लिए पर्याप्त वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।
फिलेंडर ने आगे कहा- अगर आप (तेंबा बावुमा) उनके नंबर और रिकाॅर्ड्स को वनडे क्रिकेट में देखें, तो मुझे लगता है कि अभी तक वह साउथ अफ्रीका के लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं। उनके बल्ले ने आगे आगे बढ़कर नेतृत्व किया है।
बेशक, उस शाम वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन वे दक्षिण अफ्रीका को आज शाम के बाद जिस मुकाम पर ले गए हैं, उसे हासिल करने के लिए उनके फॉर्म पर बहुत अधिक निर्भर थे। वह फाइनल से पहले एक बाधा में चूक गए।