Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, इस फॉर्मेट के तहत खेला जाएगा टूर्नामेंट!

जुलाई 11, 2024

Spread the love
Team India (Photo Source: Getty Images)

अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है और टीम इंडिया के मैच लाहौर में आयोजित कराने का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया है। हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसपर कोई आधिकारिक बयान किसी ओर से सामने नहीं आया है।

इसी बीच अब एक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं के बराबर हैं। यहां तक बीसीसीआई आईसीसी के सामने एक मांग भी करने जा रही है। इंडिया टुडे के हवाले से बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है।

बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैच आयोजित करने के लिए कहेगा। इससे स्पष्ट हो गया है कि एशिया कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान को आयोजित करनी पड़ सकती है। यहां तक कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसमें भी इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी कि भारत की टीम पाकिस्तान जाएगी।

एशिया कप 2023 की तरह हो सकता है Champions Trophy 2025 का आयोजन

हालांकि, जय शाह ने उस समय यह जरूर कंफर्म कर दिया था कि, टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी। बता दें कि, इससे पहले जय शाह ने ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और बीसीसीआई के सचिव के तौर पर इस बात की पुष्टि की थी कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी।

ऐसे में पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल का सुझाव दिया था, जिसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार किया। फाइनल समेत इंडिया और अन्य टीमों के ज्यादातर मैच श्रीलंका में आयोजित हुए थे और कुछ मैच पाकिस्तान में आयोजित कराए गए थे। ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी हो सकता है। हालांकि इन सभी के लिए अब हमें ICC, PCB और BCCI के फैसलों का इंतजार करना पड़ेगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है