Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले साउथ अफ्रीका के लिए खुशखबरी, फिट हुआ ये खिलाड़ी

मार्च 5, 2025

No tags for this post.
Spread the love
एडेन मार्करम (Image Credit- Twitter X)

न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गौरतलब है कि जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच आज 5 मार्च, बुधवार को दोनों टीमों के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।

तो वहीं, इस मैच के लिए साउथ अफ्रीकी टीम के उप-कप्तान एडेन मार्करम को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है। मार्करम का सेमीफाइनल मैच के लिए फिट होना, साउथ अफ्रीकी टीम के लिए बड़ी खुशी की खबर है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद हेनरिक क्लासेन कप्तानी करते हुए नजर आए थे।

बता दें कि एडेन के पूरी तरह से फिट होने की जानकारी को क्रिकेट साउथ अफ्रीका के आधिकारिक एक्स अकाउंट प्रोटीज मैन से एक पोस्ट शेयर करके दी है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा-एडेन मार्करम ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं।

देखें प्रोटीज मैन की ये सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, जब एडेन मार्करम चोटिल हुए थे तो क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने देश से ऑलराउंडर जाॅर्ज लिंडे को टीम में शामिल होने का न्यौता दिया था। हालांकि, अब जबकि मार्करम पूरी तरह से फिट हो गए हैं, तो शायद ही वह प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्राॅफी मैच के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

SA vs NZ Head-to-Head Records in ODI (हेड टू हेड रिकॉर्ड):

मैच73
साउथ अफ्रीका42
न्यूजीलैंड 26
नो रिजल्ट05
टाई01
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8