Champions Trophy 2025: भारत को Prize Money में मिले इतने करोड़, Award-Winners की पूरी सूची, देखें यहां-
मार्च 9, 2025
No tags for this post.
Spread the love
Team India Champions (Photo Source: Getty Images)
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हुई थी। आठ टीम, 12 ग्रुप स्टेज मैच, दो सेमीफाइनल और फिर 9 मार्च को फाइनल मुकाबले के बाद टूर्नामेंट को चैंपियन टीम मिल गई है। भारत ने दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। भारत ने पूरे 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती और यह टीम का 7वां आईसीसी खिताब है।
फाइनल मुकाबले की बात करें तो, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बोर्ड पर लगाए थे। डेरिल मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 53 रन बनाए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2-2 विकेट चटकाए। भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 252 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रन की शानदार पारी खेली।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद प्राइज मनी के तौर पर भारत और न्यूजीलैंड को प्राइज मनी में कितने रुपये मिले? साथ ही अवॉर्ड विनर्स की पूरी सूची देखें-
Prince Yadav (Photo Source: IPL) आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई। इस सीजन में अब तक जनरेशन गोल्ड के अलावा जनरेशन बोल्ड ने भी अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी है। मुंबई इंडियंस के...
Shardul Thakur (Pic Source-X) इस समय सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का बेहतरीन मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा...
Prince Yadav & Travis Head (Photo Source: IPL) आईपीएल 2025 का 7वां मैच राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 27 मार्च को खेला जा रहा है। लखनऊ ने टॉस...