Champions Trophy 2025: IND vs NZ Final: अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारा, तो इन 5 नेगेटिव परिणामों के लिए रहे तैयार

मार्च 8, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Team India (Image Credit- Twitter X)

5 Negative consequences India will face if they lose the Champions Trophy Final against New Zealand: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं हारे हैं, वहीं न्यूजीलैंड को सिर्फ भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमें इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है और अब दोनों फाइनल में एक दूसरे से टकराने वाली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के ऊपर इस मैच को लेकर काफी दबाव रहने वाला है क्योंकि, आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में उनका रिकॉर्ड कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है।

आईसीसी फाइनल में भारत vs न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs NZ Head to Head Record in ICC Knockouts)

India और New Zealand के बीच अब तक 4 ICC Knockouts मैच खेले गए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 3 बार जीत दर्ज की है, जबकि टीम इंडिया सिर्फ 1 बार ही जीत पाई है।

यहाँ देखें IND vs NZ हेड टू हेड रिकॉर्ड

  • साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था
  • 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था
  • 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत की जीत हुई थी

इन आकंडों के बाद टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल की जीत आसान नहीं लग रही है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में उन 5 बड़े झटकों के बारे में बात करेंगे जो टीम इंडिया को हार के बाद झेलने पड़ सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हारने पर भारत को भुगतने पड़ेंगे ये 5 नेगेटिव परिणाम

1. रोहित शर्मा के कप्तानी पर उठेंगे सवाल

भारत के लिए यह फाइनल मैच जीतना बेहद ही जरूरी है क्योंकि बतौर कप्तान, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में मिली हार के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर टीम इंडिया यह मैच हारती है तो रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए जाएंगे और इस बार यह चीजें संभालने लायक नहीं रहेंगी।

2. खिलाड़ियों को टीम से निकाला जा सकता है

टीम इंडिया अगर यह मैच जीतने में नाकाम रही तो सीनियर खिलाड़ियों और उन खिलाड़ियों पर उंगली उठाई जाएंगी जिन्हें बोर्ड और टीम मैनेजमेंट लगातार मौके दिए जा रही है। अगर खराब फॉर्म के बाद खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है और वह ऐसे अहम मैचों में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं तो बोर्ड शायद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

3. कोहली-जडेजा और रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर को जबरदस्ती रिटायरमेंट लेने पर मजबूर होना होगा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद कोहली-जडेजा और रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस टूर्नामेंट के बाद अगला बड़ा मेगा इवेंट कई सालों बाद है, ऐसे में टीम युवा खिलाड़ियों को मौका देने और उन्हें ग्रूम करने पर ध्यान देगी। इसलिए इन खिलाड़ियों को रिटायरमेंट लेने पर मजबूर किया जा सकता है।

4. फैंस का खौल उठेगा खून 

क्रिकेट फैंस एक तरफ जहां मैच जीतने पर खिलाड़ियों को काफी प्यार लूटाते हैं वहीं, मैच हारने पर सबसे ज्यादा खराब व्यवहार उनके अलावा कोई नहीं करता। अगर भारत यह फाइनल मैच हारता है तो इंडियन फैंस की तरफ से काफी ट्रोलिंग देखने को मिलेगी जो शायद खिलाड़ियों के मेंटल स्टेट को प्रभावित करेगा।

5. कोच से लेकर सपोर्ट स्टाफ में देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव 

बतौर कोच गौतम गंभीर का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है। वहीं, बड़े टूर्नामेंट में हार के बाद बोर्ड टीम में की बड़े बदलाव कर सकती है। टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस से बाहर होने के बाद गौतम गंभीर को रिप्लेस करने की रिपोर्ट भी सामने आई थी। इसलिए इस फाइनल में हार का मतलब है टीम इंडिया को काफी नेगेटिविटी झेलनी पड़ सकती है।

डिस्क्लेमर: यह सभी पॉइंट्स राइटर की समझ के हिसाब से लिखी गई है। यह किसी भी बात का दावा नहीं करते हैं। 

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8