
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर भारत ने खिताब पर कब्जा किया। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बोर्ड पर लगाए थे। डेरिल मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 53 रन बनाए। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2-2 विकेट चटकाए।
भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 252 रनों के लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 48 रन और केएल राहुल ने 34 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद आइए आपको बताते हैं कि टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन, विकेट, हाईएस्ट स्कोर, और बेस्ट बॉलिंग फिगर जैसे आंकड़े किसके नाम रहे-