
128 साल के बाद क्रिकेट ओलंपिक गेम्स में वापसी करने वाला है। पिछली बार क्रिकेट को 1900 में पेरिस ओलंपिक में शामिल किया गया था, जहां ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच एक दो-दिवसीय मैच खेला गया था, जिसे अब एक अनऑफिशियल टेस्ट मैच के रूप में जाना जाता है।
आगामी ओलंपिक गेम्स 2028 में लॉस एंजेलिस में आयोजित किया जाने वाला है। इस बीच, ओलंपिक 2028 के आयोजकों ने बड़ा ऐलान कर दिया है। इसमें मेन्स और विमेंस दोनों कैटेगरी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी और मैच टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे।
यानी कि भारतीय क्रिकेट फैंस को ओलंपिक में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नहीं दिखेंगे। क्योंकि इन तीनों दिग्गजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।
हर स्क्वॉड में केवल 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
ओलंपिक गेम्स 2028 में क्रिकेट के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार, कुल 90 खिलाड़ियों का क्वेटा तैयार किया गया है। ऐसे में सिर्फ 6 ही टीम भाग ले पाएंगी और इनमें प्रत्येक टीम के स्क्वॉड में 15 खिलाड़ियों को ही शामिल किया जा सकता है। अभी तक क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका मेजबान होने के नाते डायेरक्ट क्वालीफाई करेगी। अगर ऐसा होता है तो केवल पांच ही स्थान बाकी रहेंगे। अगर रैकिंग के अनुसार मेन्स टी20 में टीमों का क्वालीफिकेशन होता है तो भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज वो टीमें हो सकती है। क्योंकि फिलहाल अभी ये ही टीमें टी20 रैकिंग में टॉप-5 में हैं। वहीं, महिला टीमों की बात करें तो इस वक्त टॉप-5 रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका मौजूद है।
बता दें, क्रिकेट उन पांच नए खेलों में से एक है जिन्हें इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) ने लॉस एंजेलिस खेलों के लिए मंजूरी दी है। क्रिकेट के अलावा, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वैश भी ओलंपिक गेम्स का हिस्सा है।