वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टूर्नामेंट में उसने 9 मैचों में से 4 में ही जीत हासिल की। वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब खबर है कि पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इसके अलावा आईसीसी ने बड़ी घोषणा करते हुए नए ICC हाल ऑफ फेम (ICC Hall of Fame) हासिल करने वाले खिलाड़ियों की जानकारी दी। इसमें वीरेंद्र सहवाग, डायाना इडुल्जी और अरविंद डिसिल्वा को शामिल किया गया है।
वहीं वीरेंद्र सहवाग का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व साथी खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं व बधाई दी। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान वर्ल्ड कप 2023 में जिन खिलाड़ियों से ज्यादा प्रभावित हुए हैं, उनकी जमकर तारीफ की है।
वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी वाइफ अक्षता मूर्ति ने रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस मौके पर भारतीय विदेश मंत्री ने उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति और विराट कोहली का साउन हुआ बैट गिफ्ट किया