वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मिचेल मैकलेनाघन भारत को दावेदार मान रहे हैं।
वहीं वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद PCB ने वर्तमान चयन समिति को बर्खास्त कर दिया। जल्द ही नई समिति की घोषणा की जाएगी।इसके अलावा टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम को हटाए जाने की चर्चा तेज हो गई है।
इस बीच पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने इसकी कड़ी आलोचना की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का आज जन्मदिन है। इस अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
आज 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर यूसुफ पठान, चेतेश्वर पुजारा, रॉबिन उथप्पा समेत अन्य क्रिकेट हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं।