आज यानी 26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का क्वालीफायर 2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। तमाम लोग इस बेहतरीन मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने इसको लेकर कई ट्वीट किए।
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना भी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के क्वालीफायर 2 के मुकाबले के लिए काफी उत्साहित है। बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 साल पूरे हो चुके हैं और इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें उन्हें जमकर अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक छोटे फैन की जर्सी पर अपने हस्ताक्षर किए।