30 अगस्त 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स:
Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज
बारबाडोस रॉयल्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया।
बरिंदर सरन ने किया संन्यास का ऐलान। उन्होंने टीम इंडिया से साल 2016 में डेब्यू किया था, वहीं 2016 में ही उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। ये खिलाड़ी राजस्थान, मुंबई, SRH के अलावा पंजाब टीम से भी IPL खेला है।
अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद न्यूजीलैंड की टी20 टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे देंगी।
Today’s Social Trends: कौन से क्रिकेट प्लेयर्स और खबरें आज सोशल मीडिया पर छाई रहीं?
#JoeRoot #GusAtkinson
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच में जो रूट ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक का आंकड़ा पार कर लिया है और उन्होंने अपना 33वां शतक जड़ा। वहीं, गस एटकिंसन ने श्रीलंका के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी कर शतक जड़ा।
#ViratKohli
माइकल वॉन ने जो रूट से विराट कोहली की तुलना की और उन्हें थोड़ा कम आंकने का काम किया। जिसके वजह से कोहली फैंस अपने स्टार का समर्थन करते दिखे।
Today’s Stats and Records: आज के दिन क्रिकेट में कोई बड़े रिकॉर्ड टूटे या बनाए गए हों
आज इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए लॉर्ड्स के मैदान में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है।
Cricket Highlights, On This Day: 30 अगस्त को क्रिकेट के इतिहास में क्या हुआ था?
सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama)
श्रीलंका के इस खिलाड़ी का जन्म साल 1995 में आज के दिन ही हुआ था।
Highest team total in ODIs
30 अगस्त 2016 को ट्रेंट ब्रिज वनडे इतिहास में बल्लेबाजी के सबसे विस्फोटक प्रदर्शनों में से एक का गवाह बना। एलेक्स हेल्स की 122 गेंदों में 171 रन की शानदार पारी की अगुवाई में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 444 रन बनाकर वनडे में सर्वोच्च टीम स्कोर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
यह रिकॉर्ड जून 2018 तक कायम रहा और इंग्लैंड ने ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 481 रन बनाकर मानक को और ऊपर उठाया।