
इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महत्वपूर्ण मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी लेकिन श्रेयस अय्यर की बहुमूल्य अर्धशतकीय पारी की वजह से टीम ने मैच में वापसी कर ली है।
मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल दो रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 15 रन बनाए। यही नहीं अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी इस मैच में 11 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए। विराट कोहली का ग्लेन फिलिप्स ने धमाकेदार कैच पकड़ा जिसको देख तमाम क्रिकेट फैंस भी दंग रह गए।
तीन विकेट जल्द गिरने के बाद शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 79 रन की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और दो छक्के जड़े। श्रेयस अय्यर के अलावा अक्षर पटेल ने 42 रन का योगदान दिया। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। अक्षर पटेल की बात की जाए तो उन्होंने तीन चौके और एक छक्का जड़ा।
हार्दिक पांड्या ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 16 रन का योगदान दिया जबकि मोहम्मद शमी पांच रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गए। केएल राहुल ने 23 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 42 रन देखकर 5 विकेट झटके। मैट हेनरी ने लगातार अंतराल में टीम इंडिया के विकेट चटकाए जिसकी वजह से रोहित शर्मा एंड कंपनी 250 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।
न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 250 रन बनाने हैं
न्यूजीलैंड को अगर यह मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 250 रन बनाने होंगे। टीम के लिए अच्छी बात यह है कि उनके सभी बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में है। यह लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन टीम इंडिया के पास घातक स्पिनर्स हैं जो लगातार अंतराल में विकेट लेकर उन पर दबाव डाल सकते हैं।
फिलहाल यह लक्ष्य दोनों ही टीमों के लिए ठीक है। यह देखना बेहद जरूरी है कि कौन सी टीम इस मैच को अपने नाम करती है?