
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया। इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का जड़ा। शानदार सलामी बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के सभी गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए उनके ऊपर दबाव डाला।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचिन रवींद्र ने बहुत ही कम समय में अपनी छाप छोड़ी है। आईसीसी टूर्नामेंट में भी इस खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। रचिन रवींद्र ने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड को अब भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेलना है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साऊदी ने रचिन रवींद्र को लेकर अपना पक्ष रखा।
टिम साऊदी ने कहा कि, ‘वह अभी भी काफी युवा खिलाड़ी हैं और उनके कंधों पर काफी अच्छा सिर है। अगर केन विलियमसन को थोड़े समय पहले घुटने में चोट नहीं लगी होती तो रचिन रवींद्र को मौका ना मिलता। हालांकि, हर चीज के पीछे कुछ अच्छी बात भी होती है। रचिन रवींद्र को केन विलियमसन से भी काफी कुछ सीखने को मिला है।
वह गिफ्टेड खिलाड़ी है और उन्होंने काफी मेहनत भी की है। काफी युवा उम्र में उन्होंने गेंदें खेली हैं। उनको खेलते हुए देखना सच में शानदार लगता है और वह काफी टैलेंटेड बल्लेबाज है। उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटिंग करियर काफी लंबा होगा।’
टीम इंडिया के खिलाफ भी न्यूजीलैंड जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए थे। रचिन रवींद्र के अलावा अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों का योगदान दिया था। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 312 रन ही बना पाई। साउथ अफ्रीका की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 100* रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और अब आगामी मैच में भी सभी खिलाड़ियों को जबर्दस्त बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र भी टीम इंडिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे।