
इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शानदार मैच टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार चुके हैं।
बता दें कि, रोहित शर्मा वनडे में कप्तान के रूप में 10 बार लगातार टॉस हार चुके हैं। कप्तान के रूप में वनडे में लगातार टॉस हारने वाले कप्तानों की सूची में रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर हैं। नवंबर 2023 से अभी तक रोहित शर्मा वनडे में कप्तान के रूप में 10 बार टॉस हार चुके हैं। इस लिस्ट में पहले पायदान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा है जो कप्तान के रूप में 12 बार लगातार टॉस हार चुके हैं।
दूसरे पायदान पर नीदरलैंड के पीटर बॉरेन है जिन्होंने 11 बार लगातार वनडे में टॉस हारा है। टीम इंडिया की बात की जाए तो वनडे में वह लगातार 13 बार टॉस हार चुकी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक भारत ने तीन मैच खेले हैं और सभी के टॉस उन्होंने हारे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले रोहित शर्मा टॉस हार गए थे। यही नहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित शर्मा टॉस जीतने में नाकाम रहे थे।
भले ही रोहित शर्मा और इंडिया टीम लगातार टॉस हारे हो लेकिन उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभी तक के सभी मैच जीते हैं।
टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह की पक्की
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया अपनी जगह पक्की कर चुकी है। टीम इंडिया के अलावा इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में न्यूजीलैंड , साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी जगह बना चुकी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे हैं इस मैच में टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेगी। टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में है और वह न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के ऊपर दबाव जरुर डालना चाहेंगे। यह देखना और भी रोमांचक होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को टीम इंडिया कैसे खेलती है?