Dpl 2024: साउथ दिल्ली सुपरस्टार के कप्तान आयुष बडोनी ने खेली तूफानी पारी, महज 55 गेंदों में बनाए 165 रन, जड़े रिकाॅर्ड छक्के

अगस्त 31, 2024

No tags for this post.
Spread the love

DPL 2024: साउथ दिल्ली सुपरस्टार के कप्तान आयुष बडोनी ने खेली तूफानी पारी, महज 55 गेंदों में बनाए 165 रन, जड़े रिकाॅर्ड छक्के

बडोनी की इस पारी की बदौलत नाॅर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को जीत के लिए 309 रनों का टारगेट का मिला है। 

Ayush badoni (Image Credit- Twitter X)

जारी दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के पहले सीजन में फैंस को दिन प्रतिदिन नए रिकाॅर्ड देखने को मिल रहे हैं। तो वहीं अब जारी टूर्नामेंट के मैच नंबर 23 में भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर आयुष बडोनी (Ayush Badoni) का तूफान देखने को मिला है।

बता दें कि आज 31 अगस्त, शनिवार को इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार के कप्तान आयुष बडोनी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 55 गेंदों में 165 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। अपनी इस पारी के दौरान बडोनी चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए नजर आए, बडोनी ने अपनी इस पारी के दौरान 8 चौके और 19 गगनचुंबी छक्के लगाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह किसी टी20 मैच में एक पारी में लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार ने नाॅर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के सामने रखा रिकाॅर्ड टारगेट

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए हैं।

आयुष बडोनी के 165 रनों की पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज पी आर्या ने भी 120 रनों की शानदार पारी खेली, तो वहीं एस रे ने 11 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना सका। दूसरी ओर, नाॅर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो पी विजयरण ने 2 और एस सोलंकी ने 3 विकेट हासिल किए।

बडोनी की इस पारी की बदौलत साउथ दिल्ली सुपरस्टार ने नाॅर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ, टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट दिया है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या साउथ दिल्ली सुपरस्टार से मिले इस पहाड़ जैसे टारगेट को नाॅर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स हासिल कर पाती है या नहीं?

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8