इस समय खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी 2024 के महत्वपूर्ण मैच में इंडिया D की ओर से उनकी दूसरी पारी में कप्तान श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 40 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। श्रेयस अय्यर इस मैच की अपनी पहली पारी में छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे और बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे।
हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें कि इंडिया D के दूसरी पारी में तीन विकेट 18 रन पर गिर गए थे। इंडिया B के गेंदबाजों ने इंडिया D के खिलाफ दबाव बनाए रखा था। हालांकि जैसे ही श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे उन्होंने पहले गेंद से ही तगड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया।
इंडिया B का ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं था जो श्रेयस अय्यर को दूसरी पारी में खामोश रख पाया हो। यही नहीं श्रेयस अय्यर की इस पारी की वजह से खेल के तीसरे दिन इंडिया D ने मैच में अपनी पकड़ बना ली है।
इंडिया D का टॉप ऑर्डर हुआ फेल
इस मैच में इंडिया D ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 349 रन बनाए थे। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 106 रनों की तूफानी पारी खेली। संजू सैमसन के अलावा रिकी भुई ने 56 रनों का योगदान दिया जबकि केएस भरत ने 52 रन बनाए। Devdutt Padikkal ने 50 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इंडिया B की ओर से नवदीप सैनी ने 5 विकेट झटके जबकि राहुल चाहर ने तीन विकेट अपने नाम किए।
जवाब में इंडिया B अपनी पहली पारी में 282 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से कप्तान अभिमन्यु ईश्वरण ने 116 रन बनाए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि इन दो खिलाड़ियों के अलावा टीम का कोई भी अन्य बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। इंडिया D की ओर से सौरभ कुमार ने 5 विकेट झटके जबकि अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट हासिल किए।
भले ही इंडिया D ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट जल्द खो दिए हैं लेकिन टीम के पास अभी भी ऐसे कई खिलाड़ी है जो इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।