Duleep Trophy: IND-A vs IND-B: Day-1 Highlights: दलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मैच 5 सितंबर से इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इंडिया-बी ने खेल के पहले दिन के अंत तक 7 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं। मुशीर खान (105*) और नवदीप सैनी (29*) नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं।
आवेश खान ने इंडिया-ए को दिलाई थी पहली सफलता
इंडिया-बी के लिए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने के लिए उतरे थे। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों के बीच साझेदारी ज्यादा लंबी नहीं चली। आवेश खान ने 13वें ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन (13) को आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। यशस्वी जायसवाल अच्छे लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह 22वें ओवर में खलील अहमद के खिलाफ 30 रन बनाकर आउट हुए।
सरफराज, पंत और रेड्डी सस्ते में लौटे पवेलियन
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान, ऋषभ पंत और नीतिश कुमार रेड्डी से बड़ी उम्मीदें थी। लेकिन तीनों ही बल्लेबाजों ने टीम को निराश किया। आवेश खान ने 33वें ओवर में सरफराज खान (9) को LBW आउट किया। इसके बाद फिर ऋषभ पंत इंडिया-ए के कप्तान शुभमन गिल के शानदार कैच के चलते 7 रन पर विकेट गंवा बैठे। वहीं, फिर आकाश दीप ने नीतिश कुमार रेड्डी को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज कर विरोधी टीम को 80 के स्कोर पर पांचवां झटका दिया।
वाशिंगटन और साई किशोरे भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए क्रीज पर
मुशीर खान एक छोर से पारी को संभाले हुए थे, लेकिन उन्हें मिडिल ऑर्डर के साथ-साथ लोवर-ऑर्डर बल्लेबाजों का भी सपोर्ट नहीं मिला। वाशिंगटन सुंदर (0) और साई किशोरे (1) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके नहीं रह पाए।
मुशीर और नवदीप सैनी के बीच अब तक हो चुकी है 108 रनों की साझेदारी
इंडिया-बी ने 94 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे, जहां से फिर मुशीर खान और नवदीप सैनी की जोड़ी ने टीम को वापसी दिलाई। मुशीर खान ने एक छोर से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 205 गेंदों में शतक ठोका। इससे पहले उन्होंने 122 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। खेल के पहले दिन के अंत तक मुशीर और नवदीप सैनी के बीच 108 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
वहीं, खेल के पहले दिन इंडिया-ए के लिए खलील अहमद, आवेश खान और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए हैं।