
इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से अनुभवी करुण नायर एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए हैं। तो वहीं, लगातार मौके मिलने के बाद भी रन बनाने के बाद, नायर अब क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए हैं।
बर्मिंघम टेस्ट मैच में दूसरे पारी में सिर्फ 26 रन पर आउट होने से पहले नायर पहली पारी में 31 रन पर आउट हो गए है। तो वहीं, लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी वह 0 और 20 रनों का स्कोर ही कर पाए थे। नायर के इस तरह के प्रदर्शन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फनी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करुण नायर भारत की दूसरी पारी के 21वें ओवर में ब्रायडन कार्स के खिलाफ सामने की ओर एक शाॅट खेलना चाहते थे। लेकिन इसके बाद गेंद बल्ले से किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों में चली गई। अपने आउट होने के तरीके से करुण काफी ज्यादा निराश दिखे।