
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल को ध्यान में रखते हुए ये मुकाबला साउथ अफ्रीका के लिए काफी अहम होने वाला है। वहीं इंग्लैंड पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। इस मैच में बटलर एंड कंपनी अपनी इज्जत बचाने के लिए खेलेगी। ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में लाहौर का मौसम और वहां के मौसम का मिजाज कैसा रहेगा आइए जानते हैं।
SA vs ENG: कराची नेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
कराची क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। शुरुआती ओवरों में नई गेंद से जरूर कुछ परेशानी होती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच बैटिंग से लिए आसान होती चली जाती है। सपाट पिच होने के कारण स्पिन गेंदबाजों को भी यहां कुछ खास मदद नहीं मिलती है। यही कारण है कि यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है। हालांकि, डे नाइट के मैच में अगर ओस पड़ती है तो इसका कुछ असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में इसे मैदान पर जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी।
SA vs ENG: कराची का वेदर रिपोर्ट
28 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के दौरान कराची में बादल छाए रहेंगे। वर्षा की संभावना तीन प्रतिशत है। दिन के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और रात में 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। हवा की गति 10 से 15 किमी/घंटा के बीच रहेगी और अधिकतम आर्द्रता का स्तर 48 प्रतिशत रहेगा।
SA vs ENG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, मार्क वुड