
आज यानी एक मार्च को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महत्वपूर्ण मैच खेला गया था। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट रहते अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं इंग्लैंड को हराकर साउथ अफ्रीका ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
साउथ अफ्रीका के अलावा सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने वाली टीमें भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 179 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने बनाए। जो रूट ने इस मैच में 37 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अनुभवी बल्लेबाज ने चार चौके और एक छक्का जड़ा।
जो रूट के अलावा जोफ्रा आर्चर ने 25 रन की पारी खेली जबकि बेन डकेट ने 24 रन का योगदान दिया। कप्तान जोस बटलर ने सिर्फ 21 रन बनाए। आउट का फॉर्म बल्लेबाज फिल साल्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। जेमी स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हैरी ब्रूक ने सिर्फ 18 रन बनाए जबकि लियम लिविंगस्टोन 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट झटके। मार्को जानसेन के अलावा वियान मुल्डर ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। शानदार स्पिनर केशव महाराज ने दो विकेट लिए जबकि कगीसो रबाडा और लुंगी एंगिडी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने इस मैच को तीन विकेट खोकर जीत लिया। टीम की ओर से रस्सी वेन डर दूसेन ने 72* रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान धाकड़ बल्लेबाज ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
रस्सी वेन डर दूसेन के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 64 रन का योगदान दिया। क्लासेन ने भी धमाकेदार पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 9 ओवर में 55 रन देकर दो विकेट झटके। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच 4 मार्च से शुरू हो रहे हैं।