England vs Sri Lanka, 2nd Test: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक लाॅर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज 30 अगस्त, शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ। दूसरे दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका पर मजबूत पकड़ बना ली है।
इंग्लैंड की 427 रनों की पहली पारी के जबाव में श्रीलंका की पहली पारी सिर्फ 196 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर श्रीलंकाई टीम मेजबान टीम से 231 रनों से पिछड़ गई। इसके बाद दूसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 7 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं।
196 रनों पर ही सिमटी श्रीलंका की पहली पारी
इससे पहले मैच में इंंग्लैंड की पहली पारी के 102 ओवर में 427 रनों पर ऑलआउट होने के बाद, श्रीलंका ने पहली पारी में बल्लेबाजी करना शुरू किया। हालांकि, इसके बाद पूरी श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ 55.3 ओवर में मात्र 196 रनों पर ही सिमट गई। श्रीलंका के लिए कामिंडू मेंडिस ही 74 रनों की बड़ी पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक रन नहीं बना पाया।
श्रीलंका का पहला विकेट पारी के 7वें ओवर में गिरा, जब निसान मधुष्का को 7 रनों के कुल स्कोर पर क्रिस वोक्स ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद श्रीलंका ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाना जारी रखा। चमिका करुणारत्ने 7, पथुम निसंका 12, एंजेलो मैथ्यूज 22, दिनेश चंडीमल 23 और कप्तान धनजंय डि सिल्वा को खाता भी नहीं खोल पाए, उन्हें गस एटकिंसन ने क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट कराया।
तो वहीं दूसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 7 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 15* और कप्तान ओली पोप 2* रन बनाकर मौजूद हैं। डैन लाॅरेंस 7 रन बनाकर लाहिरु कुमारा के खिलाफ कैच आउट हुए। साथ ही इंग्लैंड की श्रीलंका पर अब 256 रनों की मजबूत बढ़त हो गई है।