ENG vs SL: लाॅर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच में मिलन रथनायक ने बेहतरीन कैच लपक Gus Atkinson की ऐतिहासिक पारी का किया अंत, देखें वीडियो
शतकीय पारी खेलकर आउट हुए एटकिंसन
अद्यतन – अगस्त 30, 2024 6:29 अपराह्न
इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच इस समय जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लाॅर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड की ओर से खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) की पारी को विरोधी टीम के तेज गेंदबाज मिलन रथनायक ने एक बेहतरीन लपककर विराम दिया है।
खेल के पहले दिन 74 रन बनाकर नाबाद रहने वाले एटकिंसन ने खेल के दूसरे दिन चौका लगाकर, ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरुआत की। तो वहीं उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया, तो भी उन्होंने चौका लगाया।
मुकाबले में एटकिंसन 115 गेंदों में 118 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। एटकिंसन की इस पारी की बदौलत, मेजबान इंग्लैंड श्रीलंका के सामने पहली पारी में एक बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही है।
देखें मिलन रथनायक द्वारा लपके गए शानदार कैच की वीडियो
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 427 रन
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 102 ओवर में 427 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए हैं। गस एटकिंसन के अलावा पूर्व कप्तान जो रूट ने भी 143 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत इंग्लैंड इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में बेन डकेट ने 40, हैरी ब्रूक ने 33 और विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने 21 रनों की पारी खेली।
तो वहीं श्रीलंका की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो असीता फर्नाडो ने सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा मिलन रथनायक और लाहिरू कुमार को 2-2 और प्रभात जयसूर्या को एक विकेट मिला। साथ ही खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने पहली पारी में 11 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 36 रन बनाए लिए हैं। क्रीज पर इस समय एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल मौजूद हैं।