ENG vs SL: श्रीलंका ने पहले टेस्ट के लिए की प्लेइंग XI की घोषणा, देखें किन-किन खिलाड़ियों को मिली जगह?
ओल्ड ट्रैफर्ड, मेनचेस्टर में खेला जाएगा ये मैच
अद्यतन – अगस्त 20, 2024 7:28 अपराह्न
श्रीलंका क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। तो वहीं इस दौरे की शुरुआत 21 अगस्त, बुधवार को मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले मैच से होगी। दूसरी ओर, इस मैच के लिए श्रीलंका ने आज 20 अगस्त को एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।
हालांकि, इस मैच को जीतकर श्रीलंका टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। लेकिन इन दिनों खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में आक्रामक अंदाज का बैजबाॅल खेलने वाली इंग्लैंड के खिलाफ, वो भी होम कंडीशन में लंकाई टीम के लिए यह इतना भी आसान नहीं होने वाला है। खैर, आइए देखते हैं श्रीलंका की इस मैच के लिए प्लेइंग XI:
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका की प्लेइंग XI:
दिमुथ करुणारत्ने, निशान मधुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंडू मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, असीता फर्नाडो, विश्वा फर्नाडो, मिलन रथनायक।
श्रीलंका का इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला मैच – 21 अगस्त से 25 अगस्त, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मेनचेस्टर
दूसरा मैच – 29 अगस्त से 2 सितंबर, लाॅर्ड्स लंदन
तीसरा मैच – 6 सितंबर से 10 सितंबर, कींग्सटन ओवल लंदन
प्रैक्टिस मैच में हुई थी श्रीलंका की हार
दूसरी ओर, इंग्लैंड की मुख्य टीम के खिलाफ मैच खेलने से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम एक चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलती हुई नजर आई थी। इस प्रैक्टिस मैच में श्रीलंका को इंग्लैंड की द्वितीय श्रेणी की टीम से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से आप अनुमान लगा सकते हैं कि मुख्य सीरीज में टीम किस तरह का प्रदर्शन करने वाली हैं?
हालांकि, भारत के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में 2-0 से जीत हासिल करने के बाद श्रीलंकाई टीम का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर होगा। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंका कैसा प्रदर्शन करने वाली है?