ENG vs SL 2024: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट करियर का 34वां शतक लगाया है जो रूट ने
अद्यतन – अगस्त 31, 2024 10:32 अपराह्न
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार जो रूट (Joe Root) ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। बता दें कि अब वह इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक (34) लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
रूट ने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कर दिखाया है। गौरतलब है कि कुक इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक (33) लगाने के मामले में पहले नंबर पर थे, लेकिन अब उन्हें रूट ने पीछे छोड़ दिया है।
रूट के लिए ऐसा करना कतई आसान नहीं था, लेकिन कमाल की बल्लेबाजी और निरंतरता की वजह से वह टेस्ट क्रिकेट के इस खास रिकाॅर्ड को अपने नाम करने में सफल रहे हैं। इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कुल 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
दूसरी ओर, 33 वर्षीय रूट का 34वां टेस्ट शतक लाॅर्ड्स मैदान पर बड़े ही मनोरंजक ढंग से देखने को मिला। इंग्लैंड ने मैच की दूसरी पारी में एक समय में 196 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इस दौरान रूट ने टेलएंडर ओली स्टोन के साथ साझेदारी को जारी रखा और लाहिरु कुमारा के खिलाफ शानदार कवर ड्राइव लगाकर अपने 34वें शतक को पूरा किया। साथ ही आपको बता दें कि जब रूट ने कुक को इस रिकाॅर्ड के मामले में पीछे छोड़ा, तो कुक स्टेडियम में ही मौजूद थे।
देखें जो रूट ने किस तरह अपने शतक को किया पूरा
इसके अलावा इस मैच में जो रूट ने पहली पारी में भी 143 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही वह लाॅर्ड्स मैदान पर दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के कुल चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। रूट से पहले लाॅर्ड्स पर दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा जाॅर्ज हेडली, ग्राहम कूच और माइकल वाॅन कर चुके हैं।