किंग चार्ल्स वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ लाॅर्ड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले राॅयल बकिंघम पैलेस (Royal Buckingham Palace) में मेजबानी करते हुए नजर आए हैं, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गौरतलब है कि इस समय कैरेबियाई टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। वायरल वीडियो को द राॅयल फैमिली ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। कैरेबियाई टीम की मेजाबानी करते हुए किंग चार्ल्स III ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ के साथ बातचीत की।
इस दौरान किंग वेस्टइंडीज टीम के कुछ खिलाड़ियों को राॅयल तरीके से हाथ मिलाना भी सिखाते हुए नजर आए। साथ ही वह टीम के खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक भी करते हुए नजर आए।
देखें किंग चार्ल्स की ये वीडियो
तो वहीं बकिंघम पैलेस में टीम की मेजबानी के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टीम का स्वागत करने के लिए किंग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मजाक में यह भी कहा, “इसके अलावा, मैं आपके घोड़ों को भी शुभकामनाएं देता हूं, मैं उनका पीछा कर रहा हूं।
वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट – 10 जुलाई-14 जुलाई, लाॅर्ड्स लंदन
दूसरा टेस्ट – 18 जुलाई-11 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज, नाॅटिंघम
तीसरा टेस्ट – 26 जुलाई-30 जुलाई, एजबस्टन, बर्मिंघम
लाॅर्ड्स टेस्ट होगा जेम्स एंडरसन का आखिरी मैच
साथ ही बता दें कि लाॅर्ड्स में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के क्रिकेट करियर का आखिरी मैच होने वाला है। तो वहीं इस मैच से पहले हाल में ही कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अपने फेयरवेल टेस्ट मैच में जिम्मी वेस्टइंडीज टीम के पूरे 20 विकेट हासिल करेंगे।